उत्तराखंडपिथौरागढ़स्पोर्ट्स

उत्तराखंड के बॉबी सिहं धामी को अनेकों शुभकामनाएं, भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन

पिथौरागढ़ के ग्राम कत्यानी निवासी श्याम सिंह धामी के पुत्र बॉबी धामी का चयन भारतीय हॉकी टीम में हो गया है.

उत्तराखण्ड के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. फिर चाहे वो कोई प्रतियोगी परीक्षा हों या फिर खेल का मैदान, राज्य के होनहार युवाओं ने चहुंओर अपनी काबिलियत के दम ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित किया है. इसी कड़ी में एक अच्छी खबर पिथौरागढ़ से आई है. पिथौरागढ़ के छोटे से गांव के बॉबी ने प्रदेश के युवाओं के सामने मिसाल पेश की है. अब वह अपनी प्रतिभा के दम पर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने को तैयार है.

मिली जानकारी के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम कत्यानी निवासी श्याम सिंह धामी के पुत्र बॉबी धामी का चयन भारतीय हॉकी टीम में हो गया है. बताया जा रहा है कि बॉबी बचपन से ही मेहनती खिलाड़ी रहे हैं. वह महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र रहे है. उन्होंने टनकपुर में अपने मामा एवं हॉकी कोच प्रकाश सिंह के साथ रहते हुए टनकपुर स्टेडियम में हॉकी की बारीकियां सीखीं. वही उनके भारतीय सीनियर हॉकी टीम में चयन होने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून के तीन स्पा सेंटरों में देह व्यापार का भंडाफोड़, 13 युवतियां गिरफ्तार
Back to top button