उत्तराखंड की सीमा से सटे नेपाल में एक बस के नदी में गिरने से छह यात्रियों की मौत हो गई. बस कपिलवस्तु से काठमांडो जा रही थी. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को काठमांडो भेजा गया है. अन्य का गजुरी के अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसा बुधवार सुबह पांच बजे दाढिंग के गजुरी गांव पालिका पांच के घाटबेंसी नामक स्थान पर हुआ. जिला प्रहरी कार्यालय धाढिंग के प्रहरी प्रवक्ता प्रहरी उप निरीक्षक संतुलाल प्रसाद जायसवाल ने बताया कि बस में 51 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि अब तक 38 सवारियों को नदी से बाहर निकाला गया है. बस चालक 38 वर्षीय हरीराम हरीजन निवासी रुपंदेही लुंबिनी संस्कृति नगरपालिका नौ को नेपाल प्रहरी ने पकड़ लिया है. उससे हादसे के कारणों की पूछताछ की जा रही है.
Related Articles

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य सहित तीनों दोषियों को सुनाई उम्रकैद
May 30, 2025

केदारनाथ धाम में फ्री वाईफाई सेवा, रुद्रप्रयाग बना देश का पहला अपना मोबाइल नेटवर्क वाला जिला
May 4, 2025