उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पहुंचे मसूरी, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह रविवार को मसूरी पहुंचे और पारिवारिक मित्रों से मिलकर देहरादून चले गए.

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड फ़िल्म स्टार की मनपसंद वेकेशन डेस्टिनेशन बनती जा रही है.यहां फिल्म शूटिंग के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां अपने विशेष दिनों को और अधिक यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं.  वहीँ अब बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह रविवार को मसूरी पहुंचे और पारिवारिक मित्रों से मिलकर देहरादून चले गए. वह अपने निजी काम से मसूरी आए थे लेकिन जैसे ही उनके पहुंचने की भनक प्रशंसकों को लगी तो वह नसीरुद्दीन के पास पहुंचे और उनके साथ फोटो ली. 

इस दौरान नसीरुद्दीन ने भी किसी को निराश नहीं किया. उन्होंने सभी से मुलाकात की और मसूरी की पहाड़ियों की जमकर तारीफ की. कैंपटी के नागेंद्र राणा और बिंद्रा राणा ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह शहर के चमन स्टेट आए थे. बीते 13 फरवरी को नसीरुद्दीन शाह पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ नैनीताल में अपने विद्यालय सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने लगभग दो घंटे वहां बिताए और पुरानी यादें ताजा की थीं. प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो ने उनका स्वागत किया था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: भजन में बाधा डालना युवती को पड़ा भारी, युवक ने सिर पर मारा प्रेशर कुकर..युवती की मौत
Back to top button