उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी, पढ़िए पूरी अपडेट

केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज (शनिवार) को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग में अगले 3 दिनों के लिए भारी से भारी बारिश का पूर्व अनुमान जारी किया है. नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट और बाकी अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. मौसम निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार कुमाऊ के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन और बोल्डरों के गिरने से पहाड़ों में सफर करना सुरक्षित नहीं है. केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिदायत देते हुए कहा, आवश्यक न हो तो इस दौरान यात्रा करेने से बचें और खुले स्थान पर वाहन और मवेशियों को न रखें. 

तेज बौछार वाली बारिश और बिजली चमकने से जान-माल की हानि हो सकती है.वहीं दिल्ली में यमुना ब्रिज का पेड़ क्षतिग्रस्त होने के कारण कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को निरस्त रहेगी. अंबाला दिल्ली और मुरादाबाद मंडल के लक्षण हरिद्वार रेल खंड में रेल लाइनों पर जलभराव के कारण देहरादून नई दिल्ली और नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी के सभी विधायकों को अपनी विधानसभा में जाकर आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का निर्देश जारी किया है. पार्टी प्रभारी ने कहा है कि जो विधायक पिछले कई दिनों से देहरादून में डेरा डाले हुए हैं, प्रभावित लोगों के साथ खड़े हों.

यह भी पढ़ें -  'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आएंगे देहरादून के 'द यूके 07 राइडर', यू-ट्यूब पर हैं 6 मिलियन फॉलोवर
Back to top button