उत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड: मनचले को सरेराह लड़कियों को छेड़ना पड़ा भारी, युवतियों ने लात-घूसों से कर दी धुनाई

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सड़क से गुजर रही दो बहनों से मनचलों ने छेड़खानी कर दी.

मनचलों का आतंक आजकल हर गली मोहल्लों में बढ़ सा गया है, जहां हर शहर की लड़की घर से अकेले बाहर निकलने में डरती है तो वहीं गली मोहल्लों में घात लगाए ये मनचले लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के इरादे से बैठे रहते हैं. महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. उसके बावजूद भी महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सड़क से गुजर रही दो बहनों से मनचलों ने छेड़खानी कर दी. फिर क्या दोनों बहनें मनचलों पर टूट पड़ीं. बहनों ने लात घूसों से उनकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क पर कार सवार शोहदों ने दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की थी. इन सब घटनाओं के बीच जूडो कराटे खिलाड़ी बहनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए मनचलों को सबक सिखाया है. ठंडी सड़क पर खिलाड़ी बहनें अपनी एक दोस्त के संग जा रही थीं. तभी मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की. फिर क्या था खिलाड़ी बहनों ने अपने तेवर दिखाए और एक मनचले की धुनाई लगा दी. उसे जमकर लात घूंसे जड़े. सड़क पर मनचले की पिटाई देख लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई बेटियों के साहस और बहादुरी की तारीफ करने लगा. पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा अपडेट: PM मोदी से मिले CM धामी और ड्राफ्टिंग कमेटी की चेयरपर्सन रंजना देसाई 
Back to top button