उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजनवायरल न्यूज़वीडियो न्यूज़

देहरादून: विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 में वडाली ब्रदर्स की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा, देखें वीडियो

देहरादून में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 का आयोजन हो रहा है. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्य प्रस्तुति में वडाली ब्रदर्स आकर्षण का केंद्र रहे.

कोरोनाकाल के दो साल बाद अगले 15 दिन तक एक बार फिर ‘विरासत’ का रंग जमा है  विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 के तीसरे दिन की शुरुआत “ कॉलोनियल एंड अफगान लिंक हेरिटेज वॉक’ के साथ शुरू हुआ, जिसमें गांधी पार्क से लेकर एस्लें हॉल, क्लॉक टावर, सैंट फ्रांसिस चर्च और रेंजर्स कॉलेज तक कि दुरी तय कि गई. सुबह 7 बजे इस वॉक में लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय किया गया एवं इन सभी स्थानों के बारे में वॉक कर रहे लोगों को वहां के इतिहास और सभ्यता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्य प्रस्तुति में वडाली ब्रदर्स आकर्षण का केंद्र रहे.  

वडाली ब्रदर्स की एक झलक पाने के लिए डॉ. बीआर आंबेडकर स्टेडियम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. वडाली ब्रदर्स ने विरासत में सूफी, रोमांटिक लोकगीत, गजल, भजन और भांगड़ा पर अपनी प्रस्तुतियां दी. वडाली ब्रदर्स की प्रस्तुति ने दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में गीतों का ऐसा जादू चला कि देर रात तक दर्शक थिरकते रहे और पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. वडाली ब्रदर्स पंजाब के सूफी गायकों की एक प्रसिद्ध जोड़ी है. आपको बता दें की देहरादून में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 का आयोजन हो रहा है. इस फेस्टिवल में देहरादून वासियों को रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने को मिल रही है.

बता दें कि रीच संस्था की स्थापना वर्ष 1995 में देहरादून में हुई थी. तभी से संस्था राजधानी में विरासत महोत्सव का आयोजन कर रही है. संस्था का उद्देश्य देश की कला, संस्कृति और विरासत के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. विरासत महोत्सव कई ग्रामीण कलाओं को पुनर्जीवित करने में सहायक रहा है जो दर्शकों के कमी के कारण विलुप्त होने के कगार पर था. विरासत ने गांवों की परंपरा, संगीत, नृत्य, शिल्प, पेंटिंग, मूर्तिकला, रंगमंच, कहानी सुनाना, पारंपरिक व्यंजन आदि को सहेजने और आधुनिक जमाने के चलन में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में महंगा होगा सफर.. रोडवेज बसों के साथ विक्रम, ऑटो और सिटी बसों का भी बढ़ेगा किराया
Back to top button