उत्तराखंडऋषिकेशजोशीमठदेहरादूनमौसमहरिद्वार

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना जताई है. वहीं आसपास के क्षेत्रो में हल्की वर्षा हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडराने लगे हैं. जिससे अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग पहाड़ की चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना जताई है. वहीं आसपास के क्षेत्रो में हल्की वर्षा हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ चटख धूप खिलने से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही थी. हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. वहीं, ठंड का असर देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज मौसम बदला रह सकता है. पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात हो सकता है. कहीं-कहीं हल्की वर्षा के भी आसार हैं. इससे न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में बदलाव आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य को किया गिरफ्तार, हुए चौंकाने वाले खुलासे
Back to top button