उत्तराखंडदेहरादूनमौसमहल्द्वानी

उत्तराखंड में अगले दो दिन धुंध या कोहरा छाए रहने की संभावना, मौसम में आए बदलाव से ठंड में वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान सामान्य रहने का अनुमान है. अगले दो से तीन दिन वर्षा की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय अनेक जगहों पर अगले दो दिन धुंध या कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. उत्तराखंड में शीतकाल का प्रभाव बढ़ने लगा है. प्रदेशभर में मौसम शुष्क है. मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान सामान्य रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय अनेक जगहों पर अगले दो दिन धुंध या कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. अगले दो से तीन दिन वर्षा की संभावना नहीं है. एक नवंबर तक वर्षा की संभावना नहीं है.

पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में भी दिन के समय मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव आने लगा है. शनिवार सुबह हल्द्वानी समेत तराई के कई हिस्सों में हल्की धुंध छाई रही. सुबह नौ बजे बाद मौसम खुलने लगा. धुंध छाने की वजह से तापमान में कमी आई है. पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम भले साफ है, लेकिन सुबह-शाम गुलाबी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय अनेक जगहों पर अगले दो दिन धुंध छाने या उथला कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में  प्रशासन की मनमानियां, बेरोजगार युवाओ से छीना जा रहा है रोजगार
Back to top button