उत्तराखंडरुड़की

उत्तराखंड: खाना बनाते समय हुई छोटी सी भूल, पति ने पत्नी को पीटा..नाराज पत्नी पहुंची थाने

रुड़की में जितेंद्र की पत्नी से खाने में नमक कम हो गया. इसपर जितेंद्र भड़क गया और पत्नी से विवाद हो गया.

रुड़की में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. जानकारी के मुताबिक जितेंद्र (बदला नाम) की पत्नी से खाने में नमक कम हो गया. इसपर जितेंद्र भड़क गया और पत्नी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि जितेंद्र ने पत्नी पर हाथ छोड़ दिया. इससे नाराज पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी. महिला हेल्प लाइन में दोनों की काउंसलिंग हुई तो दोनों को रिश्ते की अहमियत पता चली और उनका रिश्ता टूटने से बच गया. ऐसे ही कई मामले रोजाना महिला हेल्प लाइन में आ रहे हैं. दो माह में पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी तकरार के 10 मामले महिला हेल्पलाइन पहुंचे.

इनमें से महिला हेल्प लाइन ने चार मामलों में काउंसलिंग कराकर रिश्ते में घुली खटास में मिठास भर दी गई. इसके बाद पति-पत्नी ने कभी साथ नहीं छोड़ने की बात कही और एक साथ घर पर रहने लगे. छह मामलों की अभी काउंसलिंग चल रही है. आपको बता दें कि  रुड़की महिला हेल्प लाइन और जिला मुख्यालय पर पति-पत्नी के बीच विवाद के मामले में काउंसलिंग कराई जाती हैं. इसके सुखद परिणाम आ रहे हैं. दंपती पुलिस की बात समझते हैं और बाद में अपनी गलती स्वीकार करते हैं. पिछले दिनों काउंसलिंग के बाद कई दंपती फिर से एक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें -  मिलेट क्रांति साइकिल रैली के द्वारा उत्तराखण्ड से मिलेगा पूरे देश को यह सन्देश
Back to top button