उत्तराखंडचमोली

ये हैं सच्चे उत्तराखंडी बैंगलोर इंजीनियर का तमगा छोड़ा, पहाड़ में आकर अपने नाम को बनाया ब्रांड

पहाड़ के ऊंचे नीचे रास्ते चढ़ते हुए हर पहाड़ी कभी ना कभी सोचता है. कि पंख होते तो उड़ जाते कुछ ऐसे ही अपने सपनो को उड़ान दी है. आगे पढ़िए

एक पहाड़ी ऐसा भी जहाँ एक तरफ पहाड़ का युवा शहरों की तेज़ तर्रार भागती ज़िन्दगी का दीवाना है. एक शख्स हैं, नाम है- रमन शैली चमोली जिले के गौचर के रहने वाले रमन फिलहाल बैंगलोर में रहते हैं. रमन का जो सफर गौचर से शुरू हुआ, वह इंजीनियरिंग के बाद एक बिजनेसमैन बनने पर रुका, रमन वही शख्स हैं, जिनकी बदौलत आज आपको ये पहाड़ी टी-शर्ट दिख रही हैं. रमन शैली और उनके दोस्तों का ये स्टार्टअप बैंगलोर से ही काम करता है. लेकिन अब ये स्टार्टअप सिर्फ टी-शर्ट नहीं बना रहा, बल्कि पहाड़ की खातिर एक और कदम आगे बढ़ा है. अगर आप भी ये टी-शर्ट खरीदना चाहते हैं, तो आप (TUDS) की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. यहां आपको 500 में ये टी-शर्ट मिल जाएंगी. देखिये वीडियो-

रमन और उनके कॉलेज के साथियों ने शुरुवात की द अननोन डिजायनर्स (The Unknown Designers) नामक एक स्टार्टअप की. सुन्दर टीशर्ट और बेहतरीन पहाड़ी बैज (TUDS) की पहचान हैं और अननोन डिज़ाइनर नाम से जाना जाने वाला ये ब्रांड बिलकुल अननोन नहीं रह गया है. उत्तराखंड के हर चर्चित चेहरे के पास (TUDS) की टीशर्ट ज़रूर मिल जाएगी, अगर आप उत्तराखंड से प्यार करते हैं और यहाँ के लिए कुछ करना चाहते हैं तो (TUDS) आपका खुली बाहों से स्वागत करता हैं. उभरते डिज़ाइनर्स और कलाकारों के लिए तो (TUDS) उनका परिवार ही हैं. रमन का मकसद सिर्फ टीशर्ट बनाना और युवा कलाकारों को मंच देना नहीं हैं उनका मुख्य उद्देश्य है एक नये उत्तराखंड की रचना जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सशक्त हो जहा राज्य की तरक्की में युवाओं की सहभागिता रहे और राज्य को एक ब्रांड के रूप में विश्व के सामने रखना हैं. उत्तराखंड से जितना प्रेम मिला हैं. उससे दुगना लौटाने की भावना रखने वाले रमन उस हर व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं. जो अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मौसम की मार, कई जगह सड़कें बंद..आज 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button