अल्मोड़ाउत्तराखंडस्पोर्ट्स

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल: बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को राष्ट्रपति ने किया ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित

आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्टार शटलर लक्ष्य सेन को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अर्जुन अवॉर्ड के लिए सम्मानित किए गए अधिकतर खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पदक लेकर आए थे.

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा क्या है, ये अब दुनिया को धीरे धीरे ही सही लेकिन पता चल रहा है. प्रतिभाएं आगे बढ़ रही हैं और उन्हें आसमान की बुंलदियों पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. वहीँ उत्तराखंड के लिए गौरवान्वित करने वाली खबर है. आपको बता दें की राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 प्रदान किया. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया. इसी लिस्ट में गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन का भी नाम शामिल था आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्टार शटलर लक्ष्य सेन को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.अर्जुन अवॉर्ड के लिए सम्मानित किए गए अधिकतर खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पदक लेकर आए थे. लक्ष्य के अलावा महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और पहलवान अंशु मलिक भी शामिल हैं.

भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इस साल क्रिकेट के किसी खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नहीं चुना गया है. आपको बता दें की हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ खेल 2022 में बैडमिंटन के पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला और सीधा गोल्ड मेडल हासिल किया था. लक्ष्य बचपन में पिता व कोच डीके सेन चार बजे स्टेडियम निकल जाते थे. उनकी मां शिक्षिका थीं. 3 साल की उम्र में पिता ने लक्ष्य को एकेडमी ले जाना शुरू किया. इसके बाद लक्ष्य ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता, जर्मन ओपन में सिल्वर मेडल, आल इंग्लैंड टूर्नामेंट में सिल्वर, दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में गोल्ड मेडल और थॉमस कप में टीम को गोल्ड मेडल मिला था.

यह भी पढ़ें -  CM धामी का ऑफिसियल व्हाट्सएप चैनल हुआ शुरू, हाई टेक हुई उत्तराखंड सरकार
Back to top button