उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड का एक और युवक बना रातोंरात करोड़पति , ड्रीम इलेवन ने लगा दी बंपर लॉटरी

क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर उत्तराखण्ड का एक और युवा करोड़पति बन गया है.

क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर उत्तराखण्ड का एक और युवा करोड़पति बन गया है.इस बार यह किस्मत चमकी है मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के फल्दा गांव के दीपक कुमार की, अब तक एसबीआई कल्जीखाल में चाय पानी पिलाने का काम करने वाले दीपक अब करोड़पति दीपक बन गए हैं.बता दें कि दीपक ने बीते आठ म‌ई को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स एवं पंजाब किंग्स के आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल नंबर तीन की रैंक हासिल की है बल्कि रातों रात वह करोड़पति भी बन गए हैं.

बताया गया है कि दीपक बीते चार साल से ड्रीम इलेवन गेम में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.आखिरकार ड्रीम इलेवन ने दीपक को करोड़पति बना दिया और उनके खाते में 70 लाख की धनराशि भी आ गई है.आपको बता दें दीपक ने इस मैच में अपनी 10 टीम बनाई थी.उनके 10वें नंबर की टीम को 817 अंक हासिल हुए.उन्होंने अपनी इस टीम में गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को कप्तान जबकि विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उपकप्तान बनाया था.इसके अलावा उनकी इस टीम में दो आलराउंडर, चार बल्लेबाज तथा चार गेंदबाज शामिल थे.दीपक की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें -  देवभूमि उत्तराखंड के इस मंदिर में विश्राम करने के लिए पहुंचती है महाकाली, जानिए यहाँ के अनसुने रहस्य
Back to top button