उत्तराखंडदेवप्रयाग

देहरादून में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, 6 बच्चों को काटा..दहशत में लोग

चकराता छावनी क्षेत्र व बाजार में रविवार को एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला. पागल कुत्ते ने एक के बाद एक 6 बच्चों को घायल कर दिया.

राजधानी देहरादून के चकराता छावनी क्षेत्र व बाजार में रविवार को एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला. पागल कुत्ते ने एक के बाद एक 6 बच्चों को घायल कर दिया. जिससे स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. और अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं भेज रहे हैं. स्थानीय निवासी केशर सिंह चौहान, अरविंद पाल कुकरेजा, शूरवीर सिंह, राजेंद्र थापा, बलबीर राणा, नैन सिंह राणा, देवेंद्र चौहान आदि बताते हैं, कि कुत्ते के पागल होने से वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

इस कारण वह अपने बच्चों को खेलने के लिए भी नहीं भेज पा रहे हैं. यहां तक कि ट्यूशन भेजने में भी डर लग रहा है। लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. साथ ही कई बार बंदर लोगों व बच्चों पर झपट्टा मार देता हैं. उनके हाथों से सामान छीन कर भाग जाते हैं. छावनी बाजार स्थित व्यापारी भी बंदरों से परेशन हैं. वहीँ स्थानीय लोगों ने छावनी परिषद चकराता के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पागल कुत्ते से छावनी क्षेत्र को निजात दिलाई जाए.

यह भी पढ़ें -  Kargil Vijay Diwas 2023: बलिदान, सम्मान, विज्ञान और जज्बा...देवभूमि के 75 रणबांकुरों ने दिया था सर्वोच्च बलिदान
Back to top button