उत्तराखंडजरा हट केवायरल न्यूज़

उत्तराखंड: मुस्लिम के घर से विदा हुई हिंदू बेटी की डोली, कायम की एकता की मिसाल

देवभूमि उत्तराखंड से दिल को सुकून पहुंचाने वाली तस्वीर सामने आई है.यहां एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू घर की निर्धन बेटी की डोली को अपने घर से पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ विदा किया है.

देश में आजकल हर तरफ़ से नकारात्मक खबरें आ रही हैं. ये खबरें ‘अनेकता में एकता हिन्द की विशेषता’ को ठेस पहुंचा रही हैं. जहां एक तरफ पूरा देश हिंदू-मुस्लिम के शब्दों में उलझा हुआ है, तो दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखंड से दिल को सुकून पहुंचाने वाली तस्वीर सामने आई है.यहां एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू घर की निर्धन बेटी की डोली को अपने घर से पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ विदा किया है. जिसे देख मौजूद लोगों की आंखे भर आई. दरअसल, श्रीनगर के टम्टा मोहल्ले में प्यारे लाल की बेटी सुनीता की शादी थी. गरीबी के कारण प्यारे लाल के सामने सुनीता की शादी कराना चुनौती बन गया था. 

ऐसे में प्यारे लाल के पड़ोस में रहने वाली हीना खान व सलीम खान ने सुनीता की शादी कराने का बीड़ा उठाया. उन्होंने इसके लिए अपने घर की छत पर टेंट लगाया व यहां मेहंदी की रस्म व हल्दी की रस्म अदा की. इसके बाद शनिवार को जब देहरादून से सोनू बरात लेकर पहुंचा, तो पूरे हर्ष व उल्लास के साथ दोनों समुदाय के लोगों ने बरात का स्वागत किया. बारातियों का भोजन भी उन्होंने अपने ही घर में करवाया. जब सुनीता की विदाई हुई तो यहां माहौल देखकर उपस्थित हर एक की आंखे नम हो गई.  इस मौके पर मोहल्ले के लोगों की ओर से सुनीता और सोनू को बहुत सारे उपहार भी दिए. साथ ही शादी का खर्च उठाने वाले हीना और सलीम ने हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को दावत भी दी. हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है. साथ ही हीना व सलीम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
Back to top button