उत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालपौड़ी गढ़वालरुद्रप्रयागहल्द्वानी

उत्तराखंड में ‘ईंधन सखी’ योजना शुरू, महिलाओं की होगी कमाई

उत्तराखंड सरकार ने गृहणियों की समस्याओं के समाधान के लिए ईंधन सखी योजना शुरू की है. अब पहाड़ी इलाकों के रहवासियों को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

उत्तराखंड सरकार ने पहाड़ी इलाकों के लोगों के लिए एक नई योजना शुरू की है. जिससे अब पहाड़ी इलाकों के रहवासियों को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के परेशान नहीं होना पड़ेगा. सरकार ने गृहणियों की समस्याओं के समाधान के लिए ईंधन सखी योजना शुरू की है. योजना के अंतर्गत सरकार मिनी गैस एजेंसी स्थापित करेगी, जिससे रिफिलिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा. लोगों को रिफिलिंग के लिए अब भटकना नहीं पडे़गा. उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की रसोई गैस सिलेंडर की रिफिल की समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने “ईंधन सखी” योजना शुरू की है. योजना के अंतर्गत राज्य सरकार मिनी गैस एजेंसी के जरिए इस कमी को दूर करेगी.

खास बात यह है कि मिनी गैस एजेंसी का संचालन स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं करेंगी. सरकार ने 4 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत कर दी है. इसके लिए सरकार ने एचपी कंपनी से करार किया है. ग्राम्य विकास विभाग ने मिनी गैस एजेंसी योजना शुरू की है. अपर सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग, आनंद स्वरूप ने बताया कि इस योजना के दो उद्देश्य हैं. पहला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाना और दूसरा सुदूर क्षेत्रों में आसानी से गैस पहुंचाना. शीघ्र ही योजना अन्य जिलों में भी शुरू होगी.

एचपी कंपनी की ओर से महिलाओं को मिनी गैस एजेंसी संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी. अभी तक उत्तरकाशी की 40, टिहरी की 16 और हरिद्वार की पांच महिलाओं सहित कुल 61 ईंधन सखी तैयार हो चुकी हैं. उन्‍होंने कहा कि मिनी गैस एजेंसी में हर वक्त पांच भरे हुए गैस सिलिंडर उपलब्ध रहेंगे. कंपनी की ओर से हर सिलिंडर पर 20 रुपये तक कमीशन मिलेगा. बर्नर, चूल्हा, इसकी सर्विस, गैस पाइप, नए कनेक्शन देने, डीबीसी कनेक्शन पर भी कंपनी की ओर से कमीशन दिया जाएगा. गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने पर एक हजार रुपये अलग से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रिश्ते हुए कलंकित! पिता ने अपनी ही 12 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
Back to top button