इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से 2 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सभी को चौंकाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी. आपको बता दें की चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बयान के जरिए धोनी के कप्तानी छोड़ने की बात फैंस को बताई. धोनी की जगह नए कप्तान रवींद्र जडेजा बने हैं. बता दें की माही के इस फैसले से सभी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग धोनी के इस फैसले पर अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है.
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही धोनी सीएसके की कमान संभाल रहे थे. धोनी की अनुपस्थिति में कई बार सुरेश रैना ने सीएसके की कप्तानी की है.रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीएसके फ्रेंचाइजी के दूसरे फुलटाइम कप्तान होंगे. भारत के इस अनुभवी ऑलराउंडर का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. जडेजा साल 2012 से सीएसके का हिस्सा हैं. अब जबकी रैना सीएसके का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में धोनी ने जडेजा को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया है. सीएसके ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है. हालांकि इस दौरान एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर सीएसके को अपनी सेवाएं देते रहेंगे.