उत्तराखंडदेवप्रयाग

देहरादून के इस नामी अस्पताल पर लगा किडनी निकालने का आरोप, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक महिला पैर की गंभीर चोट की सर्जरी के लिए पहुंची थी. लेकिन आज सुबह डॉक्टरों ने कहा कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गयी.

अस्पताल का काम होता है जिंदगी बचाना, लेकिन देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक महिला पैर की गंभीर चोट की सर्जरी के लिए पहुंची थी. लेकिन आज सुबह डॉक्टरों ने कहा कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक ऊषा देवी के कमर में निशान है, जिससे परिजनों को आंशका है कि उनकी किडनी निकाली गई है. चलिए आपको पुरे मामले से विस्तार पूर्वक अवगत करवाते हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी के बनगाँव निवासी 32 वर्षीय उषा देवी करीब डेढ़ माह पहले एक दुर्घटना में घायल हुई थी. जिसमे उनके पैर में गंभीर चोट आई थी. पूर्व में अस्पताल में उसका उपचार चला. जिसके बाद वह रिकवर होने लगी थी.

23 सितंबर को पुन: सर्जरी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. चिकित्सकों ने उनकी सर्जरी की. लेकिन जब उन्हें वार्ड में लाया गया तो पेट पर स्टेपल था. स्वजन ये नहीं समझ पाए कि सर्जरी पैर की हुई तो चीरा पेट पर क्यों लगाया है. अस्‍पताल स्टाफ ने भी इसका कोई सही जवाब नहीं दिया. शनिवार रात महिला की मौत हो गई. अब स्वजन इस बात का संदेह जता रहे हैं कि जिस तरह से पेट पर चीरा लगाया गया है, उससे ऐसा लग रहा है कि मृतका की किडनी निकाली गई है.  महिला की मौत पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के बाहर लोगों ने हंगामा कर दिया. स्वजन व स्थानीय लोग अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्‍होंने अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाए. हालांकि अस्पताल प्रबंधन तमाम आरोपों से इंकार कर रहा हैं वही इस मामले में बीजेपी विधायक खजान दास और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें -  शर्मसार! रुड़की में पति ने घरेलु विवाद के चलते पत्नी के सीने में चाक़ू मारकर की बेरहम हत्या
Back to top button