उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड से दुखद खबर..घास लेने गई महिला को गुलदार ने मार डाला, मिली अधखाई लाश

गुलदार के हमले की ताजा घटना चंपावत में सामने आई, जहाँ चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज में जंगल में चारा लेने गई महिला को रविवार सुबह तेंदुए ने मार डाला.

उत्तराखंड इस वक्त एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. ये समस्या जंगली जानवरों के हमले से जुड़ी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार आतंक मचाये हुए हैं. लोगों की जान ले रहे हैं. गुलदार के हमले की ताजा घटना चंपावत में सामने आई, जहाँ चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज में जंगल में चारा लेने गई महिला को रविवार सुबह तेंदुए ने मार डाला. महिला गांव के ही सरकारी स्कूल में भोजनमाता थी. तेंदुए ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया था. वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना रविवार सुबह की है. सूखीढांग क्षेत्र के धूरा गजार गांव निवासी चंद्रावती (39) पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ घर से करीब दो किलोमीटर दूर पूर्वी छीनी कंपार्टमेंट एक के जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. 

सुबह करीब 10:30 बजे चारा काटते के दौरान तेंदुए ने चंद्रावती पर हमला कर दिया. तेंदुआ महिला को करीब सौ मीटर दूर तक घसीटकर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. चंद्रावती पर तेंदुए का हमला होते ही साथ गईं अन्य दो महिलाओं ने भागकर जान बचाई पता चलते ही गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन भी टीम के साथ पहुंच गए और घटनास्थल से कुछ दूरी से चंद्रावती का शव बरामद कर लिया. वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा जा रहा है. ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया कि चंद्रावती गजार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता थी. महिला का शव निकालने में वन कर्मियों और ग्रामीणों का खासी मशक्कत करनी पड़ी. ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया कि घटनास्थल रोड हेड से करीब आठ किमी दूर था.

यह भी पढ़ें -  अच्छी खबर: कैबिनेट मंत्री महाराज ने किया उत्तराखंड का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉंच
Back to top button