उत्तराखंडचमोली

दुःखद खबर: उत्तराखंड का जवान खिलाप सिंह नेगी शहीद, दो साल पहले सेना में हुए थे भर्ती

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर खंड के कनोल गांव निवासी खिलाफ सिंह नेगी रविवार रात शहीद हो गए.

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर खंड के कनोल गांव निवासी खिलाफ सिंह नेगी रविवार रात शहीद हो गए. उनका एक माह से लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. 2021 में सेना में भर्ती हुए खिलाफ सिंह नेगी के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में आई, वैसे ही पूरा गांव सदमे में डूब गया. बेहद कम उम्र में खिलाफ सिंह नेगी का चले जाना पूरे उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है. बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही कनोल गांव में उसकी मां मथुरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और पिता नारायण सिंह खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं.

शहीद खिलाफ सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी, उसके बड़े भाई कुंवर सिंह की गोपेश्वर में कपड़ों की दुकान है.जबकि बड़ी बहन की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी.खिलाफ सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही नंदानगर में मातम पसर गया.कनोल गांव में भी सन्नाटा है।खिलाफ सिंह नेगी वर्ष 2021 में लैंसडाउन में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ से घर लाया जा रहा है.मंगलवार को सितेल में पैतृक घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  नौकरी का सुनहरा मौका..देहरादून में 24 जून को लगेगा रोजगार मेला,  2100 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
Back to top button