अल्मोड़ाउत्तराखंडस्पोर्ट्स

उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को बधाई, कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलाया देश को गोल्ड मेडल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में आज आखिरी दिन बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. लक्ष्य सेन ने रोमांचक मुकाबले में मलेशिया के जेई यंग को हरा दिया.

कहने को उत्तराखंड छोटा सा राज्य है, पर प्रतिभाएं देने के मामले में इसका कोई सानी नहीं. पहाड़ के होनहार खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे है, इन खिलाड़ियों में अब अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन का नाम भी शामिल हो गया है. आपको बता दें की इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में आज आखिरी दिन  बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. लक्ष्य सेन ने रोमांचक मुकाबले में मलेशिया के जेई यंग को हरा दिया. बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन मलेशिया के जेई यंग के साथ मैच के आखिरी समय तक मुकाबला रोमांचक बना रहा. 

बता दें कि लक्ष्य ने पहला गेम 19-21 से गंवा दिया. लेकिन दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने जोरदार वापसी की और इसे 21-9 से जीतकर मैच में बराबरी हासिल कर ली है. तीसरे गेम में लक्ष्य 21-16 से जीत गोल्ड मेडल जीत लिया. लक्ष्य सेन के शानदार खेल पर पूरा उत्तराखंड झूम उठा. इससे पहले भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता. फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली से था. सिंधु ने उन्हें 21-15, 21-13 से हराया. कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल्स मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है. इससे पहले 2018 में सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स का गोल्ड जीता था. फाइनल में उन्होने सिंधु को ही हराया था. इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में भारत के नाम अब तक 56 मेडल हो गए हैं. इनमें 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -  सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है उत्तराखंड की ये पहाड़ी दाल, सर्दियों में जरूर करें ट्राई
Back to top button