उत्तराखंडपॉलिटिक्सबीजेपी

आम आदमी पार्टी पर CM धामी ने साधा निशाना, कहा उत्तराखंड में पर्यटक के रूप में आई थी आम आदमी पार्टी

CM धामी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई नाम नहीं लेता है.

CM पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में उत्तराखण्ड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद किया. CM धामी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई नाम नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड में प्रत्येक साल कई पर्यटक घूमने आते हैं. उसी प्रकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में एक पर्यटक के रूप में आई थी , जो अब अपने गंतव्य को वापस चले गई है.

सीएम धामी ने कहा कि इस पार्टी को खत्म करने की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है. राज्य से आम आदमी पार्टी का नामोनिशान मिट गया है और अब वह यहां पुनर्जन्म भी नहीं ले पाएगी. उत्तराखंड में आप पार्टी ने बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन मैं हमेशा कहता था कि आप चुनाव के बाद प्रदेश में नजर नहीं आएगाी और ऐसा ही हुआ. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जिनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ, जब सभी मिथक तोड़ते हुए भाजपा दोबारा सत्तासीन हुई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े छात्र, प्रशासन में मचा हड़कंप
Back to top button