देश के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. केरल, गोवा और मुंबई में बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. पूर्वोत्तर के इलाकों में भी भारी बारिश शुरू हो चुकी है. कर्नाटक, झारखंड और आंध्र प्रदेश में भी बारिश की बौछार देखी जा चुकी हैं. लेकिन, दिल्ली, पंजाब, हरियाण, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड को अभी भी लू और गर्मी से राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है.
वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी है. जिसके चलते मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 16 जून को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं -कहीं भारी बारिश हो सकती है। यदि आप आगामी 16 जून को पहाड़ी क्षेत्रो में सफर करने जा रहे हैं तो कृप्या ध्यान दे ! मौसम विभाग के द्वारा आगामी 16 जून को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है