उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन 5 जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई गई है.

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है. पारा गिरता जा रहा है. वहीं अब बर्फबारी के बीच कोहरे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, वहीं, अब मौसम विज्ञान केंद्र ने पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जबकि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक के तापमान पर सीधा असर पड़ेगा.

सीजन में विंटर बारिश बहुत कम होने से दिन के सामान्य तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जबकि पाला और कोहरा छाने से रात का तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री तक नीचे जा रहा है. यही वजह है कि मैदानी इलाकों में पहाड़ों के मुकाबले ज्यादा गलन व सूखी ठंड हो रही है. ऐसे में बारिश होने से भले ही तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी. मैदानी इलाकों में बीते कुछ दिनों से घना कोहरा छा रहा है. दिन के समय भी कोहरा छाने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, बारिश होने के बाद मैदानी इलाकों में कोहरा छंटेगा और धूप खिलने से ठंड से राहत भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बुजुर्गों का ख्याल रखेगी सरकार, एक फोन पर आपके घर पहुंचेगा स्वास्थ्य विभाग
Back to top button