उत्तराखंडमौसम

आसमानी आफत से राहत नहीं! आज भी उत्‍तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्‍तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सड़कें भूस्खलन का शिकार हो रही हैं, सैकड़ों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं. कहीं सड़कें तो कहीं पुल टूट रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली सूचना दी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्‍तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट  जारी किया है. बाकी जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गंगा का पानी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. 

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश और श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने के बाद गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. सभी नदियां उफान पर आ गई हैं. ऋषिकेश में गंगा नदी घाटों से ऊपर बहने लगी तो प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया . प्रशासन ने गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता देख नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं. यह भी निर्देशित किया गया है कि गंगा जी में कोई न जाए. पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा का जलस्तर काफी बढ़ गया और चेतावनी स्तर से ऊपर बहने लगा. श्रीनगर डैम से भी रविवार को 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसकी वजह से निचले क्षेत्रों में नदी का जलस्तर बढ़ गया.

यह भी पढ़ें -  अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता के पिता की इच्छा से हत्याकांड मामले की पैरवी के लिए सरकारी वकील नियुक्त
Back to top button