उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..अगले 48 घंटे इन 5 जिलों में होगी बारिश-बर्फबारी

उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा.

उत्तराखंड में सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है. कहीं पर भारी बर्फबारी तो कहीं पर बारिश होती दिख रही है. मौसम ने अचानक से ही करवट बदली है और इससे राज्य में ठंड बहुत अधिक बढ़ गई है. मैदानी जिलों खासकर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में शीतलहर का कहर जारी है. तो वहीं पहाड़ी जिलों में पाला परेशानी बढ़ा रहा है. वहीं, शीतलहर की चपेट में आए हरिद्वार में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस छह डिग्री रिकार्ड किया गया. यह देख मौसम विज्ञानी हैरान रह गए. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के पांच जिलों के पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 

इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं, मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भीषण हादसा, यहाँ नदी में बही पर्यटकों से भरी कार..9 लोगों की मौत
Back to top button