उत्तराखंडमौसम

चारधाम यात्रा पर जाने से पहले जान लीजिये मौसम का हाल, 17 और 18 मई को 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 17 और 18 मई को बारिश के आसार है.

उत्तराखंड के पहाड़ों और मैदानों के मौसम में ज़मीन आसमान का फर्क दिख रहा है. वहीँ अब मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं की सक्रियता से फिर मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है. साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 17 और 18 मई को बारिश के आसार है. बता दें की इन क्षेत्रों में बारिश संग कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने व 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओें के चलने का येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, मैदानी जिलों में भी मौसम करीब-करीब यही रहने वाला है. इसी तरह 18 मई को कुछ जगहों और पर्वतीय जिलों में बारिश या थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. ऐसे में आने वाले 2 दिन यानी 17 और 18 मई को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है . साथ ही चारधाम वाले जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है. इससे साफ है कि चारधाम यात्रियों की यात्रा पर मौसम खलल डाल सकता है. ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें -  कांवड़ यात्रा पर बाइक से आ रहे हैं उत्‍तराखंड तो इस बात का रखना होगा ध्‍यान, कानून तोड़ा तो खैर नहीं
Back to top button