उत्तराखंडमौसम

देहरादून, पौड़ी समेत पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना, तीनों जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड में मौसम की स्थिति व पुर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में मौसम की स्थिति व पुर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों का दौर जारी रहने के आसार हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा के दौरान आपदा के दृष्टिकोण से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में बौछारों के साथ ही कहीं-कहीं भारी वर्षा हो रही है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे. तीनों जिलों के जिला प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी हुए हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक किशन सिंह पंवार निधन, संगीत जगत में दौड़ी शोक की लहर
Back to top button