उत्तराखंड में लगातार 36 घंटों से हो रही बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. लगातार बरसात के चलते देहरादून सहित कई जगह का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. वहीं मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़ के साथ ही चमोली, बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. जिसके चलते जगह-जगह तेज बारिश, बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब तक 13 लोगों के लापता होने की खबर है. SDRF ने रेस्क्यू के दौरान दो शव बरामद किए हैं. देहरादून कंट्रोल रूम से लगातार ड्रोन के माध्यम से नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. वहीं, सीएम धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को देहरादून सहित गढ़वाल संभाग में भारी बारिश के बाद हुई तबाही को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है.