उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के इन पांच जिलों में आज बहुत भारी बारिश चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कहीं भूस्खलन कहीं भारी बारिश तो कहीं अतिवृष्टि की खबरें सामने आ रही है. बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वही 15 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों के अनेकों स्थान एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें -  ये है पहाड़ में उगने वाली बेशकीमती सब्जी, जानें क्या है इसकी कीमत... PM मोदी भी हैं शौकिन
Back to top button