उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में मानसून का आखिरी दौर लाएगा आफत, इन 7 जिलों में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

14 सितंबर से लेकर अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई जिस वजह से प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन के आखिरी दौर में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं अब एक बार फिर 14 सितंबर से लेकर अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई जिस वजह से प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें की 14 से 16 सितंबर तक प्रदेश के सात जिलों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी जिलों भारी बारिश की पूरी-पूरी संभावना है. साथ ही 15 और 16 सितंबर को भी उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और चमोली जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें सूची
Back to top button