उत्तराखंडमौसम

चार धाम यात्री रहें सतर्क, इन रूटों पर है भारी बारिश और तूफान का खतरा

चार धाम यात्रा रूट पर 10 मई को मौसम को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश व आंधी तूफ़ान के आसार हैं. 

पश्चिमी विक्षोभ की मामूली सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के गठजोड़ ने फिर मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल दिया है. वहीँ चार धाम यात्रा रूट पर 10 मई को मौसम को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश व आंधी तूफ़ान के आसार हैं. 

साथ ही उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग ज़िलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि ओले भी गिर सकते हैं इसलिए यात्री मौसम के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें. इधर, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्री मानसून एक्टिविटी अभी दो तीन और बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चलती रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल..ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Back to top button