उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी, प्रदेश में 26 से बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3000 मीटर की ऊंचाई पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड में घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ रही है. सर्दी का सितम इतना बढ़ गया है कि मंगलवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रही. मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम यानी 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 4 जनवरी को 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. मंगलवार को दोपहर के समय धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन भी रही.  दोपहर के समय अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 26 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3000 मीटर की ऊंचाई पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण ट्रेनों के समय पर भी इसका असर पड़ रहा है देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस 7 घंटे और कोटा से आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से पहुंची. इस वजह से रेल यात्रियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इंसान बना हैवान, यहाँ कुत्ते के चार बच्चों को तंदूर में डालकर जिंदा जलाया..मुकदमा दर्ज
Back to top button