उत्तराखंडचम्पावतपिथौरागढ़मौसम

भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के इन जिलों में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

मौसम विभाग ने आठ अक्टूबर को बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए पिथौगराढ़ व चंपावत जिले में कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है.

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. कई जिलों के जिलाधिकारों ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है.  मौसम विभाग ने आठ अक्टूबर को  कुमाऊं के कई जगहाें पर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. कई स्थानों पर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके दृष्टिगत पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया। इसके साथ ही आपदा, एनएच, पुलिस, लोनिवि, पीएमजीएसवाई सहित सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 

साथ ही बागेश्वर में भी केवल कपकोट और शामा क्षेत्र में विद्यालय बंद रहेंगे. जिले में शेष जगहों पर स्कूल खुले रहेंगे. जिलाधिकारी ने लोगों से एहतियातन एनएच पर अनावश्यक यात्रा करने से बचने की भी सलाह दी है. साथ ही बागेश्वर में भी मौसम विभाग का आरेंज अलर्ट जारी होने पर आठ अक्टूबर को दो इलाकों में विद्यालय बंद रहेंगे . डीएम रीना जोशी ने देर शाम आदेश जारी कर कहा है कि कपकोट तहसील और उप तहसील शामा क्षेत्र के कक्षा एक से 12 वीं तक के सरकारी और अर्द्धसरकारी विद्यालय आठ अक्टूबर को बंद रहेंगे. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी छुट्टी होगी. जिले में शेष जगहों पर विद्यालय खुले रहेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा, पुलिस ने 6 युवतियों समेत 11 लोगों को किया गिरफ्तार
Back to top button