उत्तराखंडमौसम

सतर्क रहें: उत्तराखंड के तीन जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक कर बारिश  का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 

वहीं कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.  आपको बता दें की जनपद में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है. भारी बारिश के चलते पौड़ी में काफी क्षति पहुंची है. बीते दिनों से हो रही बारिश से जिले में 37 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा. जिसमें सबसे अधिक 14 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद रही.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: SSP की बात सुन आपा खो बैठा हेड कांस्टेबल, अचानक झपटकर किया हमला
Back to top button