उत्तराखंडदेहरादूनवायरल न्यूज़

उत्तराखंड में भूकंप से मच सकती है भारी तबाही, वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले पांच से दस साल में उत्तराखंड में 6 से 7 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है.

उत्तराखंड में लगातार आ रहे छोटे छोटे भूकंप कभी भी एक बड़े और विनाशकारी भूकंप का रूप ले सकते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले पांच से दस साल में उत्तराखंड में 6 से 7 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है. भूकंपीय विज्ञान में भूकंप की संभावनाओं के लिए उपयोग की जाने वाली गणितीय समीकरणों का परिणाम राज्य में बड़े भूकंप के लिए 90 प्रतिशत तक आंका गया है इसलिए खतरा बरकरार है. आपको बता दें की यहां लंबे वक्त से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. कभी उत्तरकाशी-बागेश्वर में धरती कांपती है तो कभी पिथौरागढ़ में. मंगलवार को नेपाल में आए भूकंप का असर उत्तराखंड के कई जिलों में देखने को मिला. वहीँ आज भी शनिवार शाम तीन घंटे के अंदर उत्‍तराखंड की धरती दो बार डोली. पहला भूकंप शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर पौड़ी जनपद में आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड रही. वहीं, दूसरा भूकंप का झटका शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई. हालांकि, भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि नेपाल से लेकर उत्तराखंड में आया भूकंप तो नमूना था, यहां भी बड़ा भूकंप आने का खतरा है. इस बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल के पैमाने पर आठ से भी ऊपर जा सकता है. यह काफी बड़ा खतरा है और इससे भयंकर तबाही आ सकती है. जी हां, ऐसा धरती के अंदर पैदा हुई भारी मात्रा में एनर्जी के रिलीज ना हो पाने की वजह से है. तमाम भूवैज्ञानिकों ने इस संबंध में सरकार को चेताया है. कहा है कि यह भूकंप निकट भविष्य में ही और कभी भी आ सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस भूकंप को रोकने के कोई उपाय अब तक सामने नहीं आए हैं. नेपाल और उत्तराखंड में आए भूकंप का अध्ययन करने के बाद भूगर्भ वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अभी भी नेपाल से लेकर हिमाचल के बीच एक ऐसा इलाका है जहां पर बड़े पैमाने पर एनर्जी रिलीज नहीं हो पाई है. यह एनर्जी कभी भी विस्फोटक रूप से ले सकती है. जैसे ही यह रिलीज होगी, उत्तर भारत को भूकंप का एक बड़ा झटका झेलना पड़ सकता है. यह भूंकप रिक्टर स्केल पर आठ तीव्रता का भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मॉर्निंग वॉक पर निकली 10वीं की छात्रा को कार ने मारी टक्कर, छात्रा की हादसे में दर्दनाक मौत
Back to top button