उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: काफल तोड़ने पेड़ पर चढ़ी महिला की नीचे गिरने से मौत, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

ओखलढुंगा ब्लॉक में महिला काफल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी, तभी पेड़ की टहनी टूट गई और महिला नीचे आ गिरी. उपचार के दौरान दीपा की मौत हो गई.

 नैनीताल से दुखद खबर सामने आ रही है जहां काफल के पेड़ से गिरकर एक महिला की मौत हो गई.  यहां मुट्ठी भर काफल की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. आपको बता दें की ओखलढुंगा ब्लॉक में महिला काफल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी, तभी पेड़ की टहनी टूट गई और महिला नीचे आ गिरी. महिला को गंभीर हालत में परिजन उसे तत्काल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान दीपा की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक मृतका दीपा (उम्र 27) के दो बच्चे हैं.उसकी बड़ी बेटी महज छह वर्ष की है जबकि 4 वर्ष का एक छोटा मासूम बेटा है.घटना के बाद .परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए हैं।दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के छह जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, सतर्क रहें
Back to top button