उत्तराखंड

उत्तराखंड: सत्ता संग्राम में किसे मिलेगी जीत-किसकी होगी हार..फैसले का दिन कल, इस तरह देखें चुनाव परिणाम

आपको बता दें 10 मार्च को सुबह सात बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी. परिणाम राज्य चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर देखें जा सकते हैं.

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च यानि की कल आने वाले हैं. बता दें की उत्तराखंड में दूसरे चरण 14 फरवरी को मतदान हुआ. उत्तराखंड में केवल एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ, जिसके नतीजे गुरुवार को सामने आने वाले हैं. वर्तमान सरकार का कार्यकाल 18 मार्च को समाप्त हो रहा है. बता दें की उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान हुआ. वहीं राज्य में भाजपा और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से चुनाव लड़ा. इन चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी भी राज्य में सक्रिय रही. पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया. कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ा. आपको बता दें 10 मार्च को सुबह सात बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी. परिणाम राज्य चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर देखें जा सकते हैं.

ऐसे देख सकते हैं चुनाव परिणाम:

1- राज्य चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां विधानसभा चुनाव परिणाम टैब प्रदर्शित किया जाएगा. इस पर क्लिक करने पर दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे.
2- इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. जिसे भरने के बाद आप चुनाव परिणाम देख सकेंगे.
3- चुनाव आयोग की मोबाइल एप डाउनलोड कर भी आप चुनाव परिणाम देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा राजपथ, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button