उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में गुलदार का आतंक: पेड़ पर चढ़े गुलदार का वीडियो वायरल, दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

ताजा मामला हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर से आ रहा है। जहां यूकेलिप्टिस पर चढ़े गुलदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वन्यजीवों का आबादी में घुसने का सिलसिला भी लगातार जारी है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना है। वहीं ताजा मामला हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर से आ रहा है। जहां यूकेलिप्टिस पर चढ़े गुलदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गुलदार दिखने से ग्रामीणों व किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनप्रभाग की टीम से पहले ही गुलदार खेतों में छिप गया। वनप्रभाग कि टीम ने गुलदार की तलाश की लेकिन उन्हें गुलदार कही दिखाई नही दिया है। (विडियो साभार न्यूज़ हाईट)-

पथरी के गांव चंदपुर व कटारपुर के नजदीक खेतों के पास यूकेलिप्टिस के एक पेड़ पर गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है। किसान खेतों में जाने से डर रहे है। ग्रामीणों की सूचना पर वनप्रभाग की टीम ने गुलदार की तलाश की लेकिन उन्हें कहीं गुलदार दिखाई नहीं दिया। घंटो की मशक्कत के बाद चनप्रभाग कि टीम बैरंग वापस लौट गई। गुलदार के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग चंदपुर व कटारपुर से जाने वाले रास्ते से कतरा रहे है। राहगीर इन गांव के रस्तो को छोड़कर अन्य रास्तों का इस्तेमाल कर रहे है। वही, वन प्रभाग अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया गुलदार जंगल से खेतों में आता रहता है। दोबारा अगर गुलदार दिखाई देता है तो उस स्थान पर पिंजरा लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ITBP में उत्तराखंड की पहली महिला आरक्षी बनी रानीखेत की तरन्नुम, आप भी दें बधाई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button