उत्तराखंडचमोलीपर्यटन

खुशखबरी: जल्द होंगे फूलों की घाटी के दीदार, 1 जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी विश्व पर्यटन धरोहरों में शुमार फूलों की घाटी

विश्व धरोहर फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी

प्रकृति प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. अब विश्व धरोहर फूलों की घाटी एक जून  से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी आपको बता दें की घाटी में जून के बाद विभिन्न प्रजाति के फूल खिलने शुरू हो जाते हैं. जुलाई और अगस्त महीने में घाटी में सर्वाधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं. फूलों और घाटी के प्राकृतिक स्लोप का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक यहां आते हैं. 

आपको बता दें की नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम घाटी का निरीक्षण कर लौट आई है. टीम ने बताया कि घाटी के रास्ते पर बामणधौड़ और द्वारीपुल के पास भारी तादात में हिमखंड टूटे हुए हैं. यहां हिमखंडों को काटकर रास्ता बनाया जाएगा फूूूलों की घाटी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि एक जून से घाटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. घाटी का निरीक्षण करने गई टीम लौट आई है. टीम से मिली जानकारी के अनुसार जहां पर हिमखंड पड़े हैं वहां रास्ते बनाए जाएंगे. अन्य जगह पर भी रास्तों को दुरुस्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  बधाई दें: उत्तराखंड के हिमांशु कुमार ने वॉक रेस में जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन
Back to top button