उत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड की मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है. मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है.

उत्तराखंड की प्रतिभावान बेटियों ने सैकड़ों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है. आज हम आपको राज्य की ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं. चमोली जिले की मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. मानसी नेगी के इस उपलब्धि पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर धामी ने बधाई दी है. दरअसल, असम के गुवाहाटी में 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रहा है. जिसमें उत्तराखंड की ‘उड़न गर्ल’ मानसी नेगी ने 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. मानसी ने 47:30:94 मिनट में वाॅक रेस पूरा कर नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है.

बता दें कि मानसी नेगी उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की रहने वाली हैं. दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की मानसी नेगी का जीवन काफी संघर्षशील रहा है. चमोली के कोठियाल सैंण कस्बे में मोटर वर्कशॉप चलाने वाले मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का साल पहले निधन हो गया था. जिसके बाद से मानसी की मां ने ही गोपेश्वर में रहकर मानसी का पालन पोषण किया. बचपन से ही मानसी के अंदर स्पोर्ट्स की ललक थी. मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं. मानसी ने इससे पहले कई पदक जीत चुकी हैं. मानसी ने इसी साल जून महीने में गुजरात में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर रेस वॉकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में यहाँ 4 हजार बीघा से अधिक की जमीनों के खरीद-फरोख्त पर लगी रोक
Back to top button