उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

Uttarakhand Covid Update: राज्य में कोरोना का कहर हुआ कम, आज 27 नए मामले

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है. बीते कुछ समय से मरीजों की मौत नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के केवल दो जनपदों हरिद्वार और देहरादून में कोरोना वायरस के कुल 07 नये मामले सामने आए है. देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 07 नए मामले सामने आए है. जबकि राज्य में 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. वहीं राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मामले की बात करें तो अब यह आंकडा 187 रह गया है.

दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.52 फ़ीसदी पर पहुंच गई है. जिसमें देहरादून जिले से 03 ,हरिद्वार से 04 में पॉजिटिव आए है. वही रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है. बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें -  SSP देहरादून ने पुलिस विभाग में की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह 21 थाना प्रभारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी
Back to top button