उत्तराखंड BJP ने नए जिलाध्यक्षों के ऐलान से साधा जातीय समीकरण, यहां देखें सूची
आखिरकार लंबी जद्दोजहद और माथापच्ची के बाद बीजेपी संगठन ने उत्तराखंड की अपने जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया. सरकारी स्तर पर बने 13 जिलों में बीजेपी ने अपने संगठन के 19 जिले बनाए हैं. इन सभी जिलों में रविवार शाम नए जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया गया.
देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से लंबे मंथन और केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद भाजपा ने प्रदेश में सभी सांगठनिक जिला इकाइयों के अध्यक्षों के नामों की रविवार देर रात घोषणा कर दी। प्रदेश भाजपा की कमान पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को सौंपे जाने के बाद नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित की गई। जिला अध्यक्षों के ऐलान में बीजेपी ने हर तरह के जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है। 19 जिला अध्यक्षों में जहां 10 राजपूत, दो में पंजाबी, चार में ब्राह्मण, दो बनिया और एक अन्य जाति के व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। एक तरह से बीजेपी ने सभी जातियों के लोगों को जिला अध्यक्षों के स्तर पर प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।
भाजपा के नए जिलाध्यक्ष
जिला नाम
उत्तरकाशी-सतेंद्र राणा
टिहरी- राजेश नौटियाल
चमोली-रमेश मैखुरी
रुद्रप्रयाग-महावीर पवार
देहरादून ग्रामीण-मीता सिंह
देहरादून महानगर -सिदार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश-रविंद्र राणा
हरिद्वार-संदीप गोयल
रुड़की-शोभाराम प्रजापति
पौड़ी-सुषमा रावत
कोटद्वार-विरेंद्र सिंह रावत
पिथौरागढ़-गिरीश जोशी
बागेश्वर-इंद्र सिंह फ़र्श्वान
रानीखेत-लीला बिष्ट
अल्मोड़ा-रमेश बहुगुणा
चंपावत-निर्मल मेहरा
नैनीताल-प्रताप बिष्ट
काशीपुर-गुंजन सुखीजा
ऊधमसिंहनगर-कमल जिंदल