उत्तराखंड
Uttarakhand Election Voting: उत्तराखंड में वोटिंग का जोश हाई, जानें दोपहर एक बजे तक कितना फीसदी हुआ मतदान
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जगह-जगह जारी है. मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है. आपको बता दें की उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी मतदान हो चुका है. अल्मोड़ा में दोपहर 1 बजे तक 30.37 फीसदी मतदान, बागेश्वर में 32.55 फीसदी मतदान, चमोली में 33.82 फीसदी मतदान, चंवापत में 34.66 फीसदी मतदान, देहरादून में 34.45 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 38.83 फीसदी मतदान, नैनीताल में 37.41 फीसदी मतदान, पौड़ी में 31.59 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 29.68 फीसदी मतदान, रुद्रप्रयाग में 34.82 फीसदी मतदान, टिहरी में 32.59 फीसदी मतदान, उधम सिंह नगर में 37.17 फीसदी मतदान और उत्तरकाशी में 40.12 फीसदी मतदान हुआ है.