उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तराखंड: घास काटने गई महिला पैर फिसलने से खाई में गिरी, देवदूत बनकर आए पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

संगीता देवी सुबह धरासू बैंड के पास घास काटने गईं थीं. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वो पहाड़ी के नीचे गिर गईं.

धरासू बैंड उत्तरकाशी के पास घास काटने के दौरान महिला के पहाड़ी से नदी के तट पर गिरने की सूचना पर पास में ड्यूटी कर रहे Insp. राजेन्द्र नाथ, Ct. राजेश व चालक शिवमंगल ने तत्काल उतरकर महिला को रस्सी की मदद से पीठ पर लादकर सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार शनिवार को चिनियाली बड़ेथी संगीता देवी सुबह धरासू बैंड के पास घास काटने गईं थीं. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वो पहाड़ी के नीचे गिर गईं. जिसके बाद मौके पर  पुलिस जवान आवश्यक सहायता हेतु तुरन्त नदी के तट पर पहुंचे. बिन मौका गवाएं 112 को सूचित कर आपदा उपकरणों के साथ बुलाया गया. यातायात निरीक्षक द्वारा महिला को नीचे खाई में गिरा हुआ देख बिन मौका गवाएं अपने दोनों कांस्टेबल को रस्सी लेकर नीचे खाई में उतारा व स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुये रेस्क्यू कर उपचार हेतु चिन्यालीसौड अस्पातल भिजवाया गया तथा परिजनों को सूचित कर अस्पताल बुलाया गया. आगे देखिये वीडियो 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: गंदे पानी के टैंक में मिला 7 साल के मासूम बच्चे का शव, परिजनों में मचा कोहराम
Back to top button