उत्तरकाशीउत्तराखंड

चारधाम यात्रा के पहले ही दिन यमुनोत्री में तीन तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत

यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा के दौरान 3 यात्रियों की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। तीनों यात्रियों की उम्र 60 साल से ज़्यादा बताई गई है.

चार धाम यात्रा के शुरू होते ही  यमुनोत्री धाम से 3 तीर्थयात्रियों की मृत्यु की खबर सामने आ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा के दौरान 3 यात्रियों की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। तीनों यात्रियों की उम्र 60 साल से ज़्यादा बताई गई है. ये तीनों यात्री राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो चारधाम की यात्रा पर निकले हुए थे और यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इन मौतों के बाद प्रशासनिक विभागों में खलबली मची है और यमुनोत्री धाम के पैदल पड़ाव में ऑक्सीजन व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के आदेश जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं. वहीं मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पटवाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी हिंसा में घायल व्यक्ति की मौत, सिर के आर-पार हो गई थी गोली
Back to top button