उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी में देर रात भूकंप के तेज झटकों से कांपे लोग, घर छोड़कर बाहर भागे

उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है. गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे

उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है. गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे. लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर भागे. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. रात 3.49 मिनट पर उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी में धरती डोली. जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था. गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे. भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही.  सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें -  महंगाई की मार: सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान,महंगाई से जनता के हाल हुए पस्त  
Back to top button