UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने उत्तरकाशी जिले के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें की उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह लगातार एसटीएफ की रडार पर था, आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया और अब हिमाचल भागने की फिराक में था. एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट कर किया है.एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि हाकम सिंह पहले भी कई भर्तियों में धांधली कर चुका है, उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं के संपर्क में हाकम सिंह था. हाकम सिंह ने पूछताछ में कई नेताओं के नाम बताए हैं. वहीं, एसटीएफ का कहना है कि मामले में जल्द ही तीन से चार और हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक मामले की मेन कड़ी हाकम सिंह की गिरफ्तारी हुई है, आगे भी तीन से चार और गिरफ्तारियां भी संभव हैं. बहरहाल, एसटीएफ जहां एक ओर पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, छात्रों से भी एसटीएफ ने अपील की है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऐसे छात्र जिन्होंने अनुचित साधनों से ये परीक्षा पास की है, वो अभी भी आकर अपने बयान दर्ज कराये ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके. अजय सिंह ने कहा कि नकल करने वाले अधिकतर छात्रों की जानकारी एसटीएफ को मिल चुकी है. छात्र अगर अभी जांच में सहयोग नहीं करेंगे, तो भविष्य में ऐसे सभी छात्रों की गिरफ्तारियां की जाएंगी.