उत्तरकाशीउत्तराखंड

देर रात उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के पांच झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तरकाशी में बीते देर रात फिर भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए.भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग नींद से जागकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे.

उत्तरकाशी में बीते देर रात फिर भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए.भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग नींद से जागकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे. वहीं प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की. हालांकि जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 12ः45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 थी. जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है.

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी तहसीलों से दूरभाष पर लगातार जानकारी जुटाई जा रही है. भूकंप के झटके हल्के होने के कारण स्थानीय स्तर पर रिकॉर्ड नहीं किए जा सके. भूकंप के केंद्र की जानकारी के लिए आइएमडी से संपर्क किया जा रहा है. उधर, भूकंप के झटके को महसूस होने के बाद से उत्तरकाशी में लोग दहशत में हैं. लोग घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय लोग के अनुसार रात 12:39 बजे से 1:15 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए. पहला झटका रात 12:39, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया.

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: क्रिकेट मैच खेलते समय उत्तराखंड निवासी इंजीनियर की मौत, सदमे में परिवार
Back to top button