उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तराखंड में फिर डोली धरती, यहाँ महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई जिसका केंद्र उत्तरकाशी में मांडों के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था.

उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई जिसका केंद्र उत्तरकाशी में मांडों के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था. भूकंप की तीव्रता भले ही कम रही हो, लेकिन लोग दहशत में दिखे और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जिला आपदा कंट्रोल के मुताबिक जनपद उत्तरकाशी में 5 बजकर 40 मिनट पर 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि की कोई भी सूचना नहीं है. 

आपको बता दें की  वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप की त्रासदी झेल चुके  जनपद में बीते मार्च माह से भूकंप के झटके आ रहे हैं. चार मार्च की देर रात को यहां भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी. इसका केंद्र भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत सिरोर के जंगलों में था. इसके बाद होली के त्यौहार पर 8 मार्च को सुबह 10ः07 पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था. जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी. इसके बाद 21 मार्च की रात 10:20 बजे भूकंप का झटका आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गयी थी. जिसका केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश पर्वत क्षेत्र में था. वहीं बार-बार आ रहे भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले के लोग ध्यान दें, आज स्कूलों में छुट्टी नहीं है..फर्जी आदेश हुआ वायरल
Back to top button