उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तराखंड: 6 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

उत्तरकाशी जिले के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में एक 6 माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

दहेज हत्या..जिसमें अब तक ना जाने कितनी बेटियां जल चुकी हैं. ना जाने कितने परिवारों के लिए दहेज एक अभिशाप बन गया. इसके बावजूद भी शर्म आती है कि दहेज के दानव खत्म नहीं हो रहे. ऐसी ही एक खबर उत्तरकाशी जिले के विकासखंड चिन्यालीसौड़ से सामने आ रही है जहां एक 6 माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मायके पक्ष का इस मामले को हत्या का मामला बताते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी है. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.जानकारी  के मुताबिक विकासखंड चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव निवासी कुसुमलता पत्नी प्रमोद थपलियाल घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली थी.  

सीओ अनुज कुमार ने बताया कि कुसुम का शव घर के एक कमरे में रखा गया था. कुसुम के ससुराल पक्ष वालों ने बताया कि कुुसुम ने आत्महत्या की है. लेकिन उसके शव को जिस कमरे में रखा गया था वो कुसुम का कमरा नहीं था. यही नहीं ससुराल पक्ष के लोग भी आत्महत्या को लेकर कोई साफ वजह नहीं बता सके मृतका के भाई द्वारिका प्रसाद ने बताया कि कुसुम ने इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी. इसके साथ ही उसने फार्मेसी का डिप्लोमा भी किया था.  कुसुम की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और उसकी मौत हो गई. यही नहीं कुसुम 6 माह की गर्भवती भी थी. वहीं मायके पक्ष ने कुसुम की दहेज हत्या किए जाने की आशंका जताई है.  वहीँ इस घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिजली पर खर्च करनी पड़ सकती है मोटी रकम, जानिए क्या है प्रस्ताव
Back to top button